/newsnation/media/media_files/2024/11/11/Yg8AT7ejW87hZxJacgsk.jpg)
who is the best fielder of IPL history virat kohli take 114 catches in ipl 2025
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त सिर्फ इसी की चर्चा है कि कौन किस प्राइज पर बिकने वाला है. लेकिन, आज हम आपको आईपीएल के एक अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. क्या आपको मालूम है कि आईपीएल का बेस्ट फील्डर कौन है?
कौन है IPL का बेस्ट फील्डर?
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. अब यदि आईपीएल के बेस्ट फील्डर की बात करें, तो वह और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली ही हैं. जी हां, अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए मशहूर कोहली ने अब तक आईपीएल में 252 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 114 कैच लपके हैं. उन्होंने एक मैच में 3 कैच भी लपके हैं.
5 खिलाड़ी लगा चुके हैं कैच वाली 'सेंचुरी'
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 114 कैच लपके हैं. लिस्ट में कुल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 100 से अधिक कैच लपके हैं. विराट के बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने 205 मैचों में 109 कैच लपके हैं. कीरोन पोलार्ड तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 103 कैच लेने का कारनामा किया है.
वहीं, रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 103 कैच लपके. 5वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 257 मुकाबलों में 101 कैच लिए हैं. इस लिस्ट में जड्डू एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक मैच में 4 कैच लेने का कारनामा किया है.
IPL 2025 के ऑक्शन की शुरू है तैयारी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विराट कोहली एक बार फिर लगातार 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. इस बार नीलामी 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में खेला जाएगा. जहां, 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों का अनसोल्ड रहना है तय, कभी बजता था इनके नाम का डंका