Mayank Yadav : शनिवार रात इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक कमाल का मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी रफ्तार से सभी को दीवाना बना दिया. उन्होंने IPL 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी और अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में मयंक यादव के नाम की चर्चा है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर ये मयंक यादव हैं कौन?
कौन हैं मयंक यादव?
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलता है. और इस टूर्नामेंट ने कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं. ऐसा ही एक उभरते सितारे का नाम है मयंक यादव. इस प्लेयर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.
मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. मयंक ने दिल्ली के सोनेट क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है. आपको बता दें, ये वही क्रिकेट एकेडमी है, जहां से भारतीय ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे बड़े क्रिकेटर निकले हैं. मयंक के डोमेस्टिक करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 1 फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं, जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं.
मयंक ने किया ड्रीम डेब्यू
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करके 3 विकेट निकाले. वह लखनऊ के सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस उम्दा प्रदर्शन के लिए मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
पहले ही मैच के बाद बढी फैन फॉलोइंग
मयंक अग्रवाल जिनका नाम कल तक शायद ही कोई जानता था, आज हर किसी की जुबान पर हैं... इंस्टाग्राम पर शनिवार दोपहर तक उनके 4 हजार फॉलोवर्स थे, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई और अब उनके 65 हजार से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं. इसपर खुद LSG ने उनके लिए पोस्ट किया था, तब तक उनके 14 हजार फॉलोवर्स थे.
Source : Sports Desk