logo-image

IPL 2022 : 7 हजार से ज्यादा लोगों ने माना धोनी और रोहित में ये हैं बेस्ट कप्तान

Best Captain in IPL 2022 : आंकड़ों में तो रोहित और धोनी एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन फैंस के दिल में धोनी ही राज करते हैं.

Updated on: 09 Mar 2022, 09:14 AM

नई दिल्ली:

Best Captain in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. बीसीसीआई के साथ-साथ सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीद है इस बार का आईपीएल रोमांच से भरा होने जा रहा है. क्योंकि दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात आपको देखने को मिलेंगी. जो कंपटीशन पहले आठ टीमों में होता था वही लड़ाई अब 10 टीमों में होगी. अभी तक की सफलतम टीमों की बात करें तो उसमें चेन्नई (CSK) और मुंबई (MI) का नाम शामिल है. चेन्नई में जहां चार बार आईपीएल अपने नाम किया वहीं मुंबई की टीम 5 बार अपनी इस खिताब पर दावा ठोक चुकी है.

मुंबई और चेन्नई की सफलता के पीछे इनके कप्तानों का बहुत बड़ा हाथ है. न्यूज़ नेशन स्पोर्ट्स की टीम ने एक पोल कराया कि रोहित और एमएस धोनी में सबसे अच्छा कप्तान कौन है तो 7000 से ज्यादा लोगों का मानना है कि एम एस धोनी सबसे अच्छे कप्तान है. धोनी ने ना सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी जबरदस्त सफलता दिलाई है.

आंकड़ों की बात करें तो 2008 से 2021 के 204 मैचों में धोनी ने 121 मैच चेन्नई को जिताए हैं बल्कि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जीत प्रतिशत रहा है 59.60 का. अगर वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो 2013 से 2021 की कप्तानी के करियर में 129 मैच उन्होंने मुंबई के लिए खेले हैं वही उसमें 75 में जीत और 50 में हार का सामना करना पड़ा है. औसत 59.68 का रहा है. आंकड़ों में तो रोहित और धोनी एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन फैंस के दिल में धोनी ही राज करते हैं.