इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें (IPL) सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. चेन्नई ने जहां छह मुकाबलों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं वहीं बैंगलोर ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है. चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी और यह हार, जीत के करीब पहुंच कर मिली थी. एक समय जीतती दिख रही चेन्नई ने आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट खोकर मैच गंवा दिया था. वहीं आरसीबी को भी पिछले मैच में हार गई थी. चलिए जान लेते हैं कि कब और कहां इस मैच को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं, पर योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे: स्मिथ
कब और कहां देखें मैच
तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप ये मैच लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार ऐप, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी देख सकते हैं. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होने वाला है.
कितने बजे शुरू होगा मैच
एम एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट की कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा. टॉस होने के आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे मैच शुरू हो जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन
Source : Sports Desk