KKR Vs RCB : कब, कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

आईपीएल सीजन 13 (IPL) के 39वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Roders) के खिलाफ होने वाला है.

आईपीएल सीजन 13 (IPL) के 39वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Roders) के खिलाफ होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
KKR Vs RCB

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल सीजन 13 (IPL) के 39वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Roders) के खिलाफ होने वाला है. दोनों टीमें पहले इस लीग में भिड़ चुकी है जिसमें विराट एंड कंपनी ने जीत की स्वाद चखा था. आरसीबी अपने 9 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर केकेआर ने भी अपने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल किए हैं. ये दोनों की टीमों का 10वां मैच होने वाला है. अगर दोनों को प्लेऑफ में जगह मजबूत करनी है तो जीत काफी अहम होने वाली है. चलिए बताते हैं आपको कि ये मुकाबला कहां होने वाला है. 

Advertisment

कहां होने वाला है ये मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 13 मैच खेले जा चुके हैं और 14 वां मुकाबला होने वाला है. खास बात है ये की दोनों टीमों इस मैदान पर पहले खेल चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां पर छह मुकाबले खेले हैं और चार मैच जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक मैच खेला है और जीता भी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच को कब, कहां और कैसे देखें LIVE

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. 

केकेआर: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

आरसीबी :  विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

Source : Sports Desk

kolkata-knight-riders royal-challengers-bangalore ipl-2020 KKR vs RCB Live Streaming Cricket IPL Match Live Streaming KKR vs RCB Match Live Streaming
      
Advertisment