KKR vs KXIP LIVE Streaming: कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

आईपीएल-13 (IPL) में कोलकाता नाइट राइर्डस (KKR) के सामना किंग्स इलंवन पंजाब (KXIP) से होने वाला है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.

आईपीएल-13 (IPL) में कोलकाता नाइट राइर्डस (KKR) के सामना किंग्स इलंवन पंजाब (KXIP) से होने वाला है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
KKR vs KXIP

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल-13 (IPL) में कोलकाता नाइट राइर्डस (KKR) के सामना किंग्स इलंवन पंजाब (KXIP) से होने वाला है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी क्योंकि यह उनके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के अभियान को पीछे धकेल देगी. दोनों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं लेकिन दो अंकों का फासला दोनों टीमों के दरमियान है. कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.

Advertisment

IPL की LIVE Streaming को कहां, कैसे देखें 

इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स और लोकश राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला बेहद खास होने वाला है. इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. इस मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है जबकि पहले गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी

कहां होने वाला है ये मैच

कोलकाता और पंजाब की धमाकेदार जंग शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाली है. अभी तक इस मैदान पर 9 मैच हुए हैं और ये 10वां मुकाबला होने वाला है. आईपीएल 13 में कुल 12 मैच शारजाह में खेले जाने हैं. शारजाह का मैदान छोटा है तो साफ है कि यहां रनों का अंबार लगने वाला है. केकेआर ने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने यहां दो मैच खेले हैं जिसमें एक जीता और एक हारा है. दोनों के लिए मैच काफी अहम है क्योंकि इसकी जरिए ही वो आगे का रास्त तय कर पाएगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

Source : Sports Desk

ipl-2020 kings-xi-punjab hotstar KKR vs KXIP Live Streaming Cricket Airtel TV
      
Advertisment