logo-image

KXIP vs KKR: कब, कहां और कैसे देखें इस मैच को LIVE

KIXP vs KKR, Watch Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders Today (10th October) IPL Match Live Streaming Online at Hotstar and Telecast at News Nation Sports

Updated on: 10 Oct 2020, 01:08 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 13 (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आमना सामना होने वाला है. कोलकाता को जहां अपने पिछले मैच में जीत मिली थी वहीं पंजाब को हार. अब पंजाब इस मैच को जीतकर हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी. किंग्स इलेवन पंजाब को अगर इस सीजन में बने रहना है तो उन्हें किसी भी हाकर में ये मैच जीतना होगा जबकि दिनेश कार्तिक की टीम को भी जीत के लिए कुछ नए प्लांस बनाने होंगे.

कहां होने वाला है ये मैच?

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 8 मैच खेले जा चुके हैं और 9वां मुकाबला होने वाला है. इस मैदान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार मुकाबले को अपने नाम किया है जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीत हासिल कर चुकी है. शेख जायद स्टेडियम में अभी तक कुछ 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 बार मुकाबले को जीता है जबकि 25 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है.


KXIP और KKR के मैच को कब, कहां कैसे देखें LIVE

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार का सामना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब का सामना अब दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाला है. क्रिकेट के फैंस इस मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 3 बजे होने वाला है और 3:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. ये मुकाबला अबु धोबी के मैदान पर होने वाला है जहां पहले केकेआर खेल चुकी है.

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन