RCB vs DC: कब, कहां कैसे देखें विराट और श्रेयस की टक्कर LIVE

आईपीएल (IPL) में अभी तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) यानी विराट कोहली (Virat Kohli) की आर्मी और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दुबई के मैदान में आमने सामने होंगी.

author-image
Ankit Pramod
New Update
DC VS RCB

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) में अभी तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) यानी विराट कोहली (Virat Kohli) की आर्मी और श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दुबई के मैदान में आमने सामने होंगी. मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीम के पास अनुभव के साथ यंग खिलाड़ी का कॉम्बिनेशन हैं. इस मैच में जहां एक ओर श्रेयस अय्यर होंगे तो दूसरी ओर उनके सामने अनुभवी विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी होगी. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्‍स दोनों की टीमें अब तक काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों ने चार मैचों में तीन-तीन में जीत हासिल की है. तो इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट अब कब देख सकते हैं ये हम आपको बता देंते हैं.

Advertisment

IPL की LIVE Streaming को कहां, कैसे देखें

विटार कोहली की आरसीबी ने पिछले 12 सालों से खिताब नहीं जीता है लेकिन इस बार उनकी कोशिश होगी वो टाइटल अपने नाम करें. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स हैं जो इस आईपीएल में मजबूत टीम बनकर सामने आ रही है. अब कोहली और अय्यर की कांटे की टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले को फैंस लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. इस मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है जबकि पहले गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जम्पा.

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

Source : Sports Desk

ipl-2020 rcb-vs-dc shreyas-iyer Virat Kohli
      
Advertisment