इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच जंग देखने को मिलेगी. इस सीजन में अभी तक इन दोनों टीमों ने अपना दबदबा दिखाया है और टॉप-2 में ये दोनों बनी हुई हैं. अब जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा और क्रिकेट का स्तर भी. ये मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि मुंबई की बल्लेबाजी मजबूत है तो दिल्ली की गेंदबादी तगड़ी है.
कहां होने वाला है ये मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 9 मैच खेले जा चुके हैं और 10वां मुकाबला होने वाला है. इस मैदान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह बार मुकाबले को अपने नाम किया है जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीत हासिल कर चुकी है.
Mumbai Indians और Delhi Capitals के मैच को कब, कहां कैसे देखें LIVE
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के धमाकेदार मैच को फैंस लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. ये मुकाबला अबु धोबी के मैदान पर होने वाला है जहां पहले केकेआर खेल चुकी है.
टीमें-
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
Source : Sports Desk