/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/03/west-indies-announce-squad-for-t20-world-cup-2024-news-72.jpg)
west indies announce squad for t20 world cup 2024 news( Photo Credit : Social Media)
West Indies Squad For World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक के बाद एक बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच वेस्टइंडीज ने भी अपकमिंग टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में रोवमैन पॉवेल को मौका मिला है. इतना ही नहीं कैरेबियाई टीम के उभरते सितारे शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए के पास है.
रोवमैन पॉवेल को मिली टीम की कमान
2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भी अपकमिंग मेगा इवेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज और यूएसए के मैदानों पर इस टूर्नामेंट को 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. रोवमैन पॉवेल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. कैरेबियाई टीम में युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी शामिल किया गया है. साथ ही शिम्रोन हेटमायर की भी वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, टीम में काइल मेयर्स का नाम नहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे. बोर्ड की तरफ से रिजर्व प्लेयर्स के नाम शेयर नहीं किए गए हैं.
वेस्टइंडीज वैश्विक शोपीस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली दसवीं टीम है. इससे पहले भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बारबाडोस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी टीम की घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स और मुख्य कोच डेरेन सैमी मौजूद थे.
वेस्टइंडीज का शेड्यूल
विंडीज क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच 9 जून को यूगांडा में, तीसरा मैच 13 जून को न्यूजीलैंड और आखिली लीग स्टेज मैच 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us