/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/16/65-dhoniziva.jpg)
बेटी जीवा के साथ धोनी (ट्विटर)
इन दिनों IPL का 11वां सीजन चल रहा है। फैंस अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। हर मैच में कुछ न कुछ ऐसा वाक्या होता है, जो वायरल हो जाता है। फिर चाहे वह विराट-अनुष्का का फोन पर बात करना हो या फिर शाहरुख खान का बच्चों सुहाना और अबराम के साथ ग्राउंड पर मौजूद रहना। इस लिस्ट में एक और नाम भी शामिल है और वो है चेन्नई सुपर किंग्स (KKR) के कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा।
चेन्नई सुपरकिंग्स के हर मैच में उनकी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा मौजूद रहते हैं। साक्षी सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं, जो वायरल हो जाता है। इस बार उन्होंने जीवा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मैदान में चौके-छक्के जड़ रहे धोनी को हग करने की जिद कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: मैच हारकर भी चर्चा में धोनी, पीठ दर्द को लेकर ऐसा दिया रिएक्शन
When Ziva wanted to give a hug to papa during the match
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on Apr 16, 2018 at 2:14am PDT
धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है।
Pride in Punjab! #WhistlePodu 🦁💛
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on Apr 12, 2018 at 4:33am PDT
All set after the first win. Heading back to the den! #WhistlePodu 🦁💛
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on Apr 8, 2018 at 1:30am PDT
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच बीते रविवार को मैच हुआ था, जिसमें 'माही' ने 44 गेंद में नाबाद 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी, लेकिन वह 4 रन से हार गई।
ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश ने दिखाया एटीट्यूड, कहा- मैं फेंकी हुई चीजें नहीं...
Source : News Nation Bureau