/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/vivo-ipl-51.jpg)
vivo ipl 2020 auction( Photo Credit : https://twitter.com/IPL/status/1207586362062336000)
आईपीएल 2020 (ipl 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (ipl auctions 2020) अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाली है. किस टीम को कौन सा खिलाड़ी खरीदना है, इसको लेकर टीमें लगभग तैयारी पूरी कर चुकी हैं. अब टीमों के पास जितने भी पैसे बचे हुए हैं, उसी हिसाब से बोली लगनी शुरू हो जाएगी. देखना यह दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगती है और कौन मालामाल होता है. सभी टीमों के पास अलग अलग रकम बाकी है और सभी को जितने खिलाड़ी खरीदने हैं, उनकी संख्या भी लगभग तय हो चुकी है.
हालांकि ऑक्शन से कुछ ही देर पहले एक बड़ा बदलाव किया गया है, वह यह है कि पहले 332 खिलाड़ियों की बोली लगाई जानी थी, लेकिन अब छह और खिलाड़ी इसमें शामिल कर लिए गए हैं, इसलिए अब नीलामी प्रक्रिया से गुजरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 338 हो गई है. जिन छह खिलाड़ियों के नाम बढ़ाए गए हैं, उसमें चार भारतीय खिलाड़ी हैं और दो खिलाड़ी विदेशी हैं. आखिरी वक्त में जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं, उनमें विनय कुमार, अशोक डिंडा, संजय यादव, रॉबिन बिष्ट, जेक वीदराल्ड और मैथ्यू वेड के नाम शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं.
किस फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम और खाली स्थान
किंग्स इलेवन पंजाब : 42.70 करोड़ रुपये : नौ खाली स्थान
कोलकाता नाइट राइडर्स : 35.65 करोड़ रुपये : 11 खाली स्थान
दिल्ली कैपिटल्स : 27.85 करोड़ : 11 खाली स्थान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 27.90 करोड़ रुपये : 12 खाली स्थान
मुंबई इंडियंस : 13.05 करोड़ रुपये : 7 खाली स्थान
चेन्नई सुपर किंग्स : 14.60 करोड़ रुपये : 5 खाली स्थान
राजस्थान रॉयल्स : 28.90 करोड़ रुपये : 11 खाली स्थान
सनराइजर्स हैदराबाद : 17 करोड़ रुपये : 7 खाली स्थान
दो करोड़ रुपये बेस प्राइज रखने वाले खिलाड़ी
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज
Source : News Nation Bureau