दिल्ली हाई कोर्ट में 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म विवाद पर सुनवाई, पक्ष-विपक्ष ने रखीं अपनी-अपनी दलीलें
लॉर्ड्स टेस्ट : लंच तक इंग्लैंड के 83/2, एक ही ओवर में रेड्डी ने इंग्लैंड को दिए दो झटके
'अव्यान' में अनुष्का कौशिक का नया अवतार, 2025 में रिलीज होगी फिल्म!
बाइक-ट्रॉली पर सैकड़ों नीले ड्रम ले जाते युवक का वीडियो वायरल
सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, कीमतें 900 रुपए से अधिक बढ़ी
कांग्रेस में नैतिकता है तो राजद से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए : राजीव रंजन
लॉर्ड्स एमसीसी संग्रहालय में सचिन तेंदुलकर की तस्वीर का अनावरण
हरियाणा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
IND vs ENG: लॉड्स टेस्ट के पहले सेशन में इंग्लैंड ने गंवाया 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी की खतरनाक गेंदबाजी

IPL 2019 Auction: युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2019 Auction में युवराज सिंह पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. युवराज सिंह का पुराना बेस प्राइस 2 करोड़ था, जो अब घटकर 1 करोड़ रह गया है.

IPL 2019 Auction में युवराज सिंह पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. युवराज सिंह का पुराना बेस प्राइस 2 करोड़ था, जो अब घटकर 1 करोड़ रह गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
yuvraj

युवराज सिंह( Photo Credit : फोटो- IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए नीलामी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जयपुर में अब से कुछ ही देर में IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. IPL 2019 में होने वाली नीलामी में कुल 351 खिलाड़ी होंगे. लिहाजा इस नीलामी पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों की नजरें गड़ी हुई हैं. IPL 2019 Auction में दो करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में कुल 9 खिलाड़ी हैं.

Advertisment

इस लिस्ट में सैम कुर्रन और क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), कोलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका), एंजेलो मैथ्यूज और लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), शॉन मार्श व डार्सी शॉट (ऑस्ट्रेलिया) और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और कोरी एंडरसन शामिल हैं. इस नीलामी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल नहीं हुआ है, सभी खिलाड़ी विदेशी हैं.

IPL 2019 Auction LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें

आधा हुआ युवराज का बेस प्राइस

IPL 2019 Auction में युवराज सिंह पर सभी की निगाहें टिकी हैं. करियर के अंतिम पड़ाव में खड़े युवी के लिए IPL का ये सीजन काफी अहम होने वाला है. युवराज सिंह का पुराना बेस प्राइस 2 करोड़ था, जो अब घटकर 1 करोड़ रह गया है. बता दें कि पंजाब ने युवराज को रीलिज कर दिया था.

पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे जयदेव उनादकट

IPL 2019 Auction में जयदेव उनादकट पर सभी की निगाहे रहेंगी।
पिछले साल उनादकट सबसे महंगे बिके थे, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार उनादकट 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ब्रैकेट में शामिल हैं. जबकि 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ब्रैकेट में युवराज सिंह, अक्षर पटेल, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

ipl IPL Live IPL auction IPL Auction 2019 Ipl Live Auction ipl 2019 ipl 2019 auction Ipl 2019 Auction Live Ipl Auction 2019 Live Ipl Auction 2019 Player Ipl Player Auction 2019 Ipl 2019 Player Auction Live ipl teams 2019
      
Advertisment