IPL 2022 : विराट कोहली के ऊपर सभी की नजरें, क्या मानेंगे टीम की बात

Virat Kohli RCB Captain IPL 2022 : अगर विराट कोहली दोबारा से कप्तानी करते हैं तो टीम की प्लानिंग क्या होगी, यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
virat kohli new captain rcb for ipl 2022 faf maxwell

virat kohli new captain rcb for ipl 2022 faf maxwell ( Photo Credit : Twitter)

Virat Kohli RCB Captain IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हैं. पहला मैच केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच में खेला जाएगा. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) भी तैयार है अपनी दुनिया की सबसे मनपसंदीदा क्रिकेट लीग कराने के लिए. हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जो अभी समस्याओं से जूझ रही हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है. CSK दीपक चाहर वहीं गुजरात की टीम जेसन रॉय और दिल्ली कैपिटल्स की टीम एलेक्स हेल्स को लेकर समस्या में है. इसी बीच बेंगलुरु की टीम की समस्या अपनी अलग है.

Advertisment

दरअसल समस्या यह है कि अभी तक इस टीम ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. टीम ने हालांकि 3 दिन पहले कहा था कि 12 मार्च को नई जर्सी और कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक टीम की तरफ से कोई भी इसके ऊपर फैसला नहीं किया है. ऐसे में सभी फैंस विराट कोहली को कप्तान बनाने के लिए कह रहे हैं. उनका मानना है कि विराट कोहली को दोबारा से जिम्मेदारी दी जाए.

साथी टीम मैनेजमेंट का भी मानना है कि विराट कोहली बस एक हां कर दें और उन्हें कप्तान बना दिया जाएगा. लेकिन जब विराट कोहली ने नेशनल टीम की कप्तानी छोड़ी थी और साथ ही आईपीएल टीम की कप्तानी छोड़ी थी अब दोबारा कप्तानी लेना उनके ऊपर सवाल-ए निशान खड़े कर सकता है. जो ये विराट कोहली बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे. अब यह देखने वाली बात होती है टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को मनाने में सफल हो पाता है या फिर किसी नए खिलाड़ी पर दांव लगाता है.

विराट कोहली हमेशा से एक आक्रमक कप्तान माने गए हैं. उनकी कप्तानी में टीम अभी तक नहीं जीती है खिताब. लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के लिए हमेशा काम आया है. अगर विराट कोहली दोबारा से कप्तानी करते हैं तो टीम की प्लानिंग क्या होगी, यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है.

Source : Sports Desk

rcb MS Dhoni csk ipl-2022 Virat Kohli rcb new captain
      
Advertisment