/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/20/virat-kohli-6000-runs-415x246-39.jpg)
virat kohli make run in ipl 2022 rcb vs gt hardik pandya( Photo Credit : Twitter)
Kohli in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. प्लेऑफ की दौड़ यहां से हमें तेज होती हुई नजर आ रही है. गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ (LSG) यानी दो नई टीमें प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह बना चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR), बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) यह तीन टीमें अभी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जंग में लगी हुई हैं. लेकिन कल बीते मैच में जिस तरीके से विराट कोहली का बल्ला खामोशी के बाद बोला है. ऐसा लग रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्ले बल्ले होने वाली है.
इस आईपीएल सीजन विराट कोहली का बल्ला शांत था. हर तरफ से उनकी आलोचना हो रही थी. लेकिन कहते हैं ना बड़े मैच में ही बड़ा खिलाड़ी निकल कर सामने आता है, ऐसा ही कल विराट कोहली ने दिखाया. जहां बेंगलुरु की टीम के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला था उस मैच में विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई.
बेंगलुरु की टीम के 16 अंक हो चुके हैं और यह टीम नंबर चार पर मौजूद है. 21 तारीख को मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला होना है, ऐसे में अगर दिल्ली की टीम हार जाती है तो बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा.