IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण विराट कोहली के लिए काफी शानदार गुजरा है. आरसीबी के लिए उन्होंने गजब की निरंतरता के साथ रन बनाए हैं. इसका फायदा टीम को भी पहुंचा. अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर काबिज है. साथ ही RCB प्लेऑफ में जगह बनाने के भी बेहद करीब है. स्टार बैटर कोहली इस सीजन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 392 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का औसत 65.33 का रहा है. ये उनकी निरंतरता को दर्शाता है. साथ ही दिग्गज बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 144.11 का रहा है. कोहली के बल्ले से इस सीजन पांच अर्धशतकीय पारियां आई हैं. 73 उनका सर्वोच्च स्कोर है. 36 वर्षीय खिलाड़ी अब तक 35 चौके व 13 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: खुद एमएस धोनी भी हैं सीएसके के खराब प्रदर्शन में जिम्मेदार, पिछले 4 मैचों में केवल 6 बाउंड्री ही लगा पाए हैं
ऑरेंज कैप की रेस में यहां
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. आरसीबी के ओपनर ने 42 गेंदों का सामना करके 70 रन ठोके. उनकी इस इनिंग में 8 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत ऑरेंज कैप की रेस में वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए. मैच से पूर्व वह टॉप-5 में भी नहीं थे. विराट से ऊपर अब केवल साईं सुदर्शन हैं. गुजरात के बल्लेबाज 8 मैचों में 417 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.
इतिहास रचने का मौका
आईपीएल इतिहास में दो ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहली बार 2016 में 973 रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. वहीं दुबारा पिछले सीजन में उन्होंने ये कारनामा किया.
2024 आईपीएल में विराट के 741 रन थे. इस सीजन एक बार फिर वह ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. जिस तरह वह खेल रहे हैं, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विराट तीसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं. सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (3) के पास है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़, हेजलवुड ने RCB के लिए चुकाई अपनी कीमत, 9 मैचों में चटकाए इतने विकेट