/newsnation/media/media_files/2025/05/03/uOReYYlOzhPfIvCQ7WIV.jpg)
IPL 2025: 'ये किस लाइन में आ गए आप', विराट ने की अवनीत कौर की फोटो लाइक, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)
IPL 2025: सोशल मीडिया पर इस समय विराट कोहली काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. इस बार ये स्टार खिलाड़ी अपने खेल के चलते नहीं, बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. बीते दिनों 36 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक की. बाद में कोहली ने इस पर अपनी सफाई भी पेश की. वहीं इसी बीच एक्स यानि ट्विटर पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
विवादों में फंसे विराट कोहली
विराट कोहली नए विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने मैदान पर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में आरसीबी के सुपरस्टार क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की.
बॉलीवुड अभिनेत्री के एक फैन पेज ने ये तस्वीरें अपलोड की थी. वहीं इन पर कोहली का लाइक देखा गया. इन फोटोज में अवनीत का आउटफिट थोड़ा रिवीलिंग है. जिसके चलते भारतीय क्रिकेटर को ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ गुजरात के बल्लेबाजों का कड़ा प्रहार, 4 खिलाड़ियों ने 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
इंस्टाग्राम पर पेश की सफाई
आलोचनाओं के बीच विराट कोहली ने बीते दिन इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा की. जिसमें उन्होंने कहा कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ. विराट का कहना था,
"मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरा फ़ीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूँ कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। समझने के लिए धन्यवाद।"
फैंस ने कही ये बात
अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने के लिए विराट कोहली को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोग ट्विटर पर काफी कुछ लिख रहे हैं. स्नेहल वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, "ये किस लाइन में आ गए आप", वहीं शिवम पांडे का कहना था, "यह न केवल बेशर्मी है बल्कि पूरी तरह परेशान करने वाली बात है।"
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
Arey Kohli ji yeh kis line Mai aagye aap 😭😭😭#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/is8woENwTV
— Snehal Verma (@Snehalsays_03) May 2, 2025
Virat Kohli liked some bold pictures of Avneet Kaur — a 23-year-old — while he’s 37. And he did this on Anushka’s birthday. Now he's blaming the 'algorithm'?
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) May 2, 2025
This is not just shameless, it's downright disturbing. Seriously, grow up.#AvneetKaur#ViratKohlipic.twitter.com/as6z8aF8XW
Virat Kohli and Avneet Kaur in 2013.🙂💔 pic.twitter.com/1JU12vI2bN
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@ImHydro45) May 2, 2025
One like did what 15 years of hard work couldn’t put trust under question.
— Mahmud (@Mahamud313) May 2, 2025
Avneet Kaur 23 year old bold photo like Virat Kohli 37 year old and the excuse?Algorithm. Sometimes silence holds more dignity than excuses.
The issue wasn’t the like it was the timing. Anushka’s… pic.twitter.com/juQEj4uPjd
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या शुभमन गिल पर जुर्माना लगाएगी BCCI? अंपायर के ऊपर चिल्लाए थे GT के कैप्टन