IPL 2025: 'ये तो पानी पिलाता है', मुशीर को स्लेज करना विराट को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल, यहां है वीडियो

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने मुशीर खान को स्लेज किया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही हैं.

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने मुशीर खान को स्लेज किया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli faces huge backlash on internet after he sledged 20 years old musheer khan in pbks vs rcb match

IPL 2025: 'ये तो पानी पिलाता है', मुशीर को स्लेज करना विराट को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल, यहां है वीडियो Photograph: (X)

IPL 2025: अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरने वाले विराट कोहली एक बार फिर चर्चाएं बटोर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisment

विराट ने मुशीर को किया स्लेज

विश्व क्रिकेट में विराट कोहली की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी की है. वो जब मैदान पर होते हैं, तो विपक्षी टीम में हड़कंप मची हुई होती है. चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों, या फील्डिंग में खड़ें हों. अपना योगदान बखूबी देते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में भी इसका नजारा देखने को मिला. जहां कोहली काफी सक्रिय थे. उन्होंने टीम के लिए कई अहम निर्णय भी लिए. 

साथ ही 36 वर्षीय खिलाड़ी पंजाब के बल्लेबाजों को स्लेज करने से भी पीछे नहीं हट रहे थे. उसी कड़ी में जब मुशीर खान क्रीज पर आए, तब स्लिप में मौजूद विराट ने उनकी ओर इशारा कर कहा, "ये तो पानी पिलाता है". 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'अभी भी डेट ही कर रहे हैं', विराट ने अनुष्का को देख किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

विराट कोहली को मुशीर खान को स्लेज करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई सारे लोगों ने इसे गलत बताया. वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि कोहली का व्यवहार खेल भावना के अंतर्गत ही था.

बता दें कि मुशीर के क्रीज पर आने के बाद विराट ने गेंदबाज सुयश शर्मा को विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने के लिए कहा. अगली ही बॉल पर पंजाब के युवा बैटर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. सरफराज खान के भाई तीन गेंदें खेलकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

पंजाब के खिलाफ रहे फ्लॉप

विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज केवल 12 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर चलते बने. इसके लिए आरसीबी बल्लेबाज ने 12 बॉल खेली. उनके बल्ले से दो चौके निकले.

साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. एक बार फिर 36 वर्षीय बल्लेबाज ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट फेंककर चलते बने. सेमीफाइनल में उनकी टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप हासिल करने के करीब विराट कोहली, फाइनल में बनाने होंगे केवल इतने रन

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb pbks-vs-rcb indian premier league Musheer Khan इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment