IPL 2024: इन 3 बड़े रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर, इस मामले में बन सकते हैं पहले खिलाड़ी

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में अपना 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी. इस मैच में विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में अपना 5वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी. इस मैच में विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli IPL Records

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli IPL Records : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली है. कोहली इस सीजन भी शानदार फॉर्म में हैं और अभी ऑरेंज कैप होल्डर हैं. इस सीजन कोहली 4 मैचों में 67.67 के औसत से 203 रन बना चुके हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

RR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली

Advertisment

विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मैच खेलते हुए 618 रन बनाए हैं. वहीं इस मैच में 62 रन और बना लेते हैं तो वह आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी इस मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं. उन्होंने RR के खिलाफ मैच में 679 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में कोहली 5वें नंबर पर हैं. कोहली से आगे एबी डी विलियर्स, केएल राहुल, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक हैं.

यह भी पढ़ें: बंदूक और पत्थरों के साथ ये कैसी ट्रेनिंग कर रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

आईपीएल में 7500 रन से सिर्फ 34 रन दूर हैं कोहली

आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है. कोहली ने आईपीएल के 241 मैचों में 7466 रन बना चुके हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोहली अगर 34 रन और बना लेते हैं तो वह 7500 रनों का आंकड़ा छूने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

T20 में एक टीम के लिए 8000 रन बनाने वाले बन सकते पहले खिलाड़ी

वहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी खिलाड़ी ने एक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए 8000 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है, लेकिन विराट कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि कोहली आईपीएल में 241 मैच और चैंपियंस लीग में 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान Virat Kohli आरसीबी के लिए 256 मैचों में 7890 रन बना चुके हैं. वहीं 8000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 110 रन और बनाने हैं.

Most Runs Against Rajasthan Royals In IPL Virat kohli records in ipl IPL 2024 rr-vs-rcb Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Royal Challengers Bengaluru indian-premier-league-2024 indian premier league Virat Kohli rajasthan-royals
Advertisment