IPL 2022 : विराट का ये काम दिलाएगा RCB को ट्रॉफी

IPL 2022 : चहल अपने आप में एक शानदार गेंदबाज हैं. पर हो सकता है कि मुंबई की पिच शायद उन्हें रास ना आए.

IPL 2022 : चहल अपने आप में एक शानदार गेंदबाज हैं. पर हो सकता है कि मुंबई की पिच शायद उन्हें रास ना आए.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
virat kohli done a great job before ipl 2022 bcci rcb mi csk

virat kohli done a great job before ipl 2022 bcci rcb mi csk( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत डेट सामने आ चुकी है. 26 मार्च से आईपीएल शुरू हो जाएगा. सभी 10 टीमें अब अपनी आखिरी तैयारी में लग चुकी हैं. आईपीएल की 2 नई टीमों की बात करें तो दोनों ने ही कुछ अलग फैसले ले कर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि पुरानी टीमों ने अपने कोर को बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक या दो टीमों को छोड़कर ज्यादातर टीमें सफल नहीं हो पाई हैं. इसी बीच बेंगलुरु (RCB) के एक प्लान की इस समय जमकर सराहना हो रही है. 

Advertisment

दरअसल टीम ने अपने साथ चहल को रिटेन नहीं किया था. और ये फैसला विराट कोहली के कहने के बाद किया गया था. विराट ने ही मना किया था कि अगर आईपीएल महाराष्ट्र जाता है तो हमे स्पिनर को लेना गलत साबित हो सकता है. अब जब BCCI ने अपने मैचों के स्थान को लेकर स्थिति साफ़ कर दी है तो एक्सपर्ट इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 Schedule:आईपीएल से पहले मुंबई की बल्ले-बल्ले, दूसरी टीमें परेशान

हालांकि इससे पहले टीम के लिए यही कहा जा रहा था कि टीम ने शायद गलती कर दी है. चहल अपने आप में एक शानदार गेंदबाज हैं. पर हो सकता है कि मुंबई की पिच शायद उन्हें रास ना आए.

Virat Kohli MS Dhoni ipl-news ipl-2022 ipl-news-in-hindi rcb
Advertisment