/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/virat-kohli-1632121195-49.jpg)
virat kohli do this in ipl 2022 rcb captain suresh raina( Photo Credit : Twitter)
RCB New Captain in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत बस होने वाली है. सभी टीमें लगभग लगभग तैयार हो चुकी हैं. अभ्यास मैच भी शुरू हो चुके हैं, कुछ खिलाड़ी अभी तक नहीं जुड़े हैं उम्मीद है कि आने वाले 1 या 2 दिन में अपनी संबंधित टीम के साथ सभी विदेशी खिलाड़ी जुड़ जाएंगे. 26 मार्च को आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कोलकाता (CSKvsKKR) का होना है. लेकिन इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अभी तक अपने सेनापति का ऐलान नहीं किया है. अब क्या टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले का भी इंतजार कर रहा है.
दरअसल पिछले साल जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है बेंगलुरु की तभी से टीम के अंदर एक मजबूत सेनापति की कमी साफ दिखाई दे रही है. मैनेजमेंट बिल्कुल नहीं चाहता कि विराट कोहली दोबारा ना बने बल्कि कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेंगलुरु के अधिकारी या फिर फ्रेंचाइजी ओनर यह सार्वजनिक तौर पर बोल चुके हैं कि हम चाहते हैं कि विराट कोहली दोबारा से कप्तानी संभाले. इस बारे में जब विराट कोहली से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने हमेशा यही कहा कि जब मुझे कप्तानी करनी होती तुम्हें छोड़ता ही क्यों.
हालांकि जब मीडिया ने अंदर की खबर जानने की कोशिश की तो मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि टीम मैनेजमेंट अभी भी विराट कोहली के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है और टीम ने 12 मार्च का दिन डिसाइड किया है कि उस दिन अपनी बेंगलुरु की टीम का कप्तान घोषित कर देंगे. इतना तो साफ है कि 12 तारीख तक आपको कप्तान मिल जाएगा लेकिन क्या वह विराट कोहली होंगे, इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता. सबसे बड़ा सवाल यही है क्या विराट कोहली अपनी टीम के भविष्य के लिए अपने किए गए फैसले को बदलेंगे. अगर ऐसा होता है तो हो सकता है विराट कोहली पर कई सारे सवाल खड़े हो जाएं और यह खुद विराट कोहली भी ये जानते हैं.