IPL 2025 Virat Kohli: क्या आईपीएल 2025 में विराट कोहली दिखा पाएंगे कमाल, जानें क्या कहती है उनकी जन्म कुंडली

IPL 2025 Virat Kohli: क्या विराट कोहली इस बार अपनी टीम RCB को IPL 2025 की ट्रॉफी दिलाने में कामयाब रहेंगे, कुंडली के विशेषज्ञों की भविष्यवाणी जानिए.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
virat kohli birth chart for ipl 2025

virat kohli birth chart for ipl 2025

IPL 2025 Virat Kohli: 36 के हो चुके विराट कोहली की प्रसिद्धि विश्वभर में है. शायद ही कोई ऐसी टीम हो जो विराट कोहली के गेम की सराहना न करती हो. IPL 2025 के लिए एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. साल 2008 से जब से IPL की शुरुआत हुई है तब से इंडियन क्रिकेट टीम की आन बान शान बन चुके विराट कोहली आईपीएल में RCB की जान बने हुए हैं. कई बार वो इस टीम के कैप्टन रहे हैं और कई बार उन्होने इस टीम को खेल जिताने में अहम भूमिका निभायी है. हालांकि अब तक एक बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पायी, लेकिन इस साल विराट कोहली की कुंडली का विश्लेषण करने वाले विद्वानों ने बड़ी भविष्यवाणी की है. 

Advertisment

क्या कहती है विराट कोहली की कुंडली?

विराट कोहली ने IPL में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में बार-बार चूंक जाते हैं. कुंडली विशेषज्ञों ने इस साल उनके बारे में कुछ बड़ी भविष्यवाणियां की हैं. अब तक IPL में 8 शतक और 55 अर्ध शतक मारने वाले खिलाड़ी आखिर जीत का परचम क्यों नहीं लहरा पा रहे, IPL में अब तक सबसे ज्यादा 8004 रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 में एक ही सीजन में 4 शतक बनाकर नया कीर्तिमान जड़ा था. उनकी फील्डिंग की बात करें तो वो 115 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में भला क्या है जो वो आईपीएल का फाइनल जीतने में हर बार चूंक रहे हैं

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली की जन्म कुंडली के अनुसार, उनकी चंद्र राशि कन्या है, और सूर्य राशि तुला है. कुंडली में मंगल की महत्वपूर्ण भूमिका उनके आक्रामक खेल शैली और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखने पर कहा जा रहा है कि वर्तमान में बृहस्पति का गोचर उनके पक्ष में है, जो उन्हें सफलता और प्रसिद्धि दिला सकता है। हालांकि, शनि का प्रभाव उन्हें चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा. लेकिन अगर वो और अधिक मेहनत करेंगे तो वो जो चाहेंगे आने वाले IPL सीजन में हासिल कर पाएंगे. 

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी गुना भाग को समझते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ है. माना जा रहा है कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को सफलता की ओर ले जाएंगे। IPL 2025 की ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास जाने की भी प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. 

rcb Royal Challengers Bangalor rcb royal challengers banglore IPL 2025 Virat Kohli
      
Advertisment