Advertisment

DC vs RCB: कोहली के नाम दर्ज हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, IPL में 7000 रन पूरा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इस मुकाबले के दूसरे ओवर में विराट कोहली ने अक्षर पटेल की चौथी गेंद चौका लगाया और 12 रन पूरे किए. इसी 12 रन के साथ कोहली ने इतिहास रच दिया. दरअसल कोहली आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  इससे पहले कोहली ने आईपीएल के 232

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

DC vs RCB, Virat Kohli IPL Runs: आईपीएल 2023 में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. विराट कोहली और फाफ आरसीबी के लिए ओपनिंग करने मैदान पर आए और दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. वहीं इस मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है.

कोहली ने आईपीएल में रचा इतिहास

इस मुकाबले के दूसरे ओवर में विराट कोहली ने अक्षर पटेल की चौथी गेंद चौका लगाया और 12 रन पूरे किए. इसी 12 रन के साथ कोहली ने इतिहास रच दिया. दरअसल कोहली आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  इससे पहले कोहली ने आईपीएल के 232 मैचों की 224 पारियों में 36.59 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से 6,988 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 49 अर्धशतक जड़े हैं.

अब तक कोहली का रहा है शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच खेल चुके हैं और आज 10वां मैच दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं. पिछले 9 मैचों में कोहली ने 45.50 की औसत और 137.88 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं. अब विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. उन्होंने 212 पारियों में 6536 रन बनाए हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर 6189 रनों के साथ तीसरे नंबर पर, 6063 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर और 5528 रनों के साथ सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: 7000* रन
शिखर धवन: 6536 रन
डेविड वॉर्नर: 6189 रन
रोहित शर्मा: 6063 रन
सुरेश रैना: 5528 रन

dc-vs-rcb-live-score IPL 2023 live आईपीएल में सबसे ज्यादा रन dc vs rcb VIRAT Kohli 7000 runs in IPL 7000 runs in IPL Ipl 2023 Latest Update Most runs in IPL Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment