IPL 2025: कौन हैं रघु शर्मा? जिसे मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा साथ

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर रघु शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. आइए जानते हैं कौन हैं रघु शर्मा?

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर रघु शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. आइए जानते हैं कौन हैं रघु शर्मा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
vignesh puthur ruled out mumbai indians announce replacement raghu sharma

vignesh puthur ruled out mumbai indians announce replacement raghu sharma Photograph: (social media)

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. लेकिन, इस बीच मुंबई को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए हैं. विग्नेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई ने पंजाब के खिलाड़ी को शमालि किया है. तो आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे बीच सीजन मुंबई ने अपने साथ जोड़ा.

Advertisment

कौन हैं रघु शर्मा?

मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब के रघु शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज पर स्क्वाड में शामिल किया है. 32 साल के रघु लेग स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. उन्होंने अपने घरेलू करियर में पंजाब और पुडुचेरी की ओर से क्रिकेट खेला है. 

आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 19.59 के औसत से 57 विकेट चटकाए और 3.22 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 9 लिस्ट ए मैचों में 25.78 के औसत से 14 विकेट  लिए और 5.33 की इकोनॉमी से रन दिए. वहीं, 3 T20s मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

विग्नेश पुथुर हुए रूल्ड आउट

मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर IPL 2025 की खोज हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. विग्नेश ने MI के लिए अपना आईपीएल डेब्‍यू CSK के खिलाफ किया. उन्‍होंने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. विग्‍नेश ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले, जिसमें 6 विकेट चटकाए. आपको बता दें, पुथुर रूल्ड आउट होने के बावजूद मुंबई इंडियंस के साथ ही रहेंगे और रिकवरी पर फोकस करेंगे. उनकी रिकवरी मुंबई इंडियंस के मेडिकल एंड स्‍ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग टीम की निगरानी में होगी.

मुंबई इंडियंस ने कर ली है वापसी

IPL 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम जीत के ट्रैक पर लौट आई है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है. मुंबई ने इस सीजन अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया. इस तरह एमआई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: IPL Record: RCB के लिए इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सारे भारतीय

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment