/newsnation/media/media_files/2025/04/25/y8CuJBHHoeYaV7xDdFdm.jpg)
IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले KKR से जुड़ा ये घातक तेज गेंदबाज, खेलने पर संशय बरकरार (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से एक तूफानी तेज गेंदबाज जुड़ा है.
IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले KKR से जुड़ा ये घातक तेज गेंदबाज, खेलने पर संशय बरकरार (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केकेआर (KKR) का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने कई क्लोज मैच गंवाए हैं और फिलहाल 8 मैच में 3 जीत के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. अगर केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की किसी भी संभावना को बरकरार रखना है तो उसे बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे. केकेआर का अगला मैच 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ है. इस मैच से पहले टीम से एक तूफानी और घातक तेज गेंदबाज जुड़ा है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केकेआर से उमरान मलिक (Umran Malik) जुड़ गए हैं. उमरान को ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था लेकिन सीजन शुरु होने से पहले ही वे इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन वे फिट होकर फिर से टीम से जुड़ गए हैं. हालांकि वे खेलेंगे या नहीं इसमें संदेह है क्योंकि उनकी इंजरी के बाद उनके विकल्प के रुप में टीम ने एक खिलाड़ी का नाम अनाउंस किया था.
उमरान मलिक केकेआर स्कवैड ज्वाइन जरुर कर चुके हैं लेकिन पंजाब किंग्स या फिर आगे के मैचों में वे खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है. केकेआर ने उनकी जगह चेतन सकारिया को शामिल किया था लेकिन उन्हें भी अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है. अब देखना होगा कि केकेआर उमरान को कैसे खिलाएगी.
उमरान मलिक भारत के तूफानी तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2022 में आईपीएल में 157 की स्पीड से गेंद फेंककर तहलका मचा दिया था. 2021 में लीग में डेब्यू करने वाले उमरान को 2022 में प्रसिद्धी मिली थी. उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला था लेकिन पिछले 2 साल में उनके करियर का ग्राफ लगातार गिरा है. 26 आईपीएल मैचों में उमरान ने 29 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैचों में उनके नाम 13 और 8 टी 20 में 11 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस सीजन LSG के खिलाड़ी ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, दूसरे और तीसरे नंबर पर PBKS और SRH का प्लेयर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'वैभव सूर्यवंशी 20 साल तक खेलेंगे आईपीएल', वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज को दिया गुरु मंत्र