IPL में आज दो पूर्व चैंपियन (Champion) आमने-सामने, आंकड़ों में समझिए कौन किस पर भारी

राजस्‍थान की करें तो बल्‍लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) पर निर्भर करेगी. वर्ष 2008 में पहली बार खिताब जीतने के बाद से टीम लीग में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई. IPL में सैमसन का शानदार प्रदर्शन रहा है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
SRH and RR

SRH and RR ( Photo Credit : File Photo)

IPL 2022 : IPL खिताब की चाहत रखने वाले पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मैच में मंगलवार (29 मार्च) को पुणे के MCA स्टेडियम में भिड़ेंगे. दोनों टीमों ने नए सत्र में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नेतृत्व संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी जबकि 2016 के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कमान केन विलियमसन (ken williamson) के जिम्मे होगी. हालांकि SRH राजस्थान रॉयल्स की तुलना में बढ़त बनाए हुए है. आईपीएल में दोनों पक्षों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं जिनमें SRH को कुल 8 मैचों में जीत मिली है जबकि RR को 7 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच पिछले 6 मैच हुए हैं जिनमें दोनों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों ने सीजन 2019 से 2021 के दौरान एक-एक जीत हासिल की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : Orange Cap की दौड़ में ये दो खिलाड़ी शामिल, TOP-10 सूची में नहीं है ये दिग्गज

राजस्‍थान की करें तो बल्‍लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) पर निर्भर करेगी. वर्ष 2008 में पहली बार खिताब जीतने के बाद से टीम लीग में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई. IPL में सैमसन का शानदार प्रदर्शन रहा है. जबकि उनकी टीम के पास गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले जोस बटलर हैं. वहीं बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन भी टीम में हैं. वहीं सनराइजर्स अनुभवी केन विलियमसन (kane williamson) की अगुआई में मैदान पर उतरेगी. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. कप्तान केन विलियमसन सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के उनके साथी ग्लेन फिलिप्स पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. यदि विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते हैं तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.  

टीम इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम , डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद:

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को जानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

HIGHLIGHTS

  • पांचवें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और सरराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला
  • दोनों टीम आज नए सत्र में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी
  • आंकड़ों में राजस्थान रॉयल्स की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
Kane Williamson IPL 15 srh sanju-samson संजू सैमसन srh-vs-rr rr केन विलियमसन sunrisers-hyderabad rajasthan-royals ipl-2022
      
Advertisment