IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यानी एक तरफ होंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरी तरफ होंगे कप्तान हार्दिक पांड्या. फैंस के लिए यह मैच बेहतर रोमांच हो सकता है क्योंकि धोनी जीत की पटरी पर वापस आना चाहेंगे और वहीं हार्दिक पांड्या अपनी विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेंगे. आईपीएल के इस सीजन में रनों की बरसात होते हुए नजर आ सकती है. हम आपको बताते हैं उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.
विराट कोहली
सबसे पहले नाम आता है कोहली का. क्योंकि कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा रन बन सकते हैं. इस सीजन में कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन इन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन कोहली की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही थी.
बटलर
कोहली के बाद दूसरे बड़े बल्लेबाज हो सकते हैं जोस बटलर. बटलर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन जबरदस्त फॉर्म में भी रहे थे. ऐसे में फिर से कहा जा सकता है बटलर का बल्ला आईपीएल 2023 में आग उगल सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी
तीसरे नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान धोनी. धोनी के लिए यह सीजन आखरी होने वाला है. हालांकि अभी तक चेन्नई की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन धोनी की प्लानिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि इस सीजन के बाद धोनी चेन्नई के साथ बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में धोनी अपने आखरी आईपीएल को यादगार बनाना चाहेंगे. रिपोर्ट हैं कि धोनी ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. तो ऐसे में धोनी के बल्ले से भी चौकी और छक्कों की बारिश होती हुई नजर आ सकती है.