Most sixes in IPL 2024: आईपीएल 2024 में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानें किस नंबर पर हैं विराट?

Most sixes in IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए हैं? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो आइए जानते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Most sixes in ipl 2024 by a player

Most sixes in ipl 2024 by a player( Photo Credit : Social Media)

Most sixes in IPL 2024 By A Player: आईपीएल 2024 रनों का महाकुंभ बन गया है, जिसमें गेंदबाजों की गेंदें स्टेडियम के बाहर जा रही हैं! महज 57 मैचों में 1000 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, जो कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है. इस सीज़न में कई रिकॉर्ड टूटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा टीम स्कोर  शामिल है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज कौन है? तो जवाब है- सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा! उन्होंने सिर्फ 12 मैचों में 35 छक्के लगाए हैं.

Advertisment

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट (57 मैचों के बाद)

अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैचों में 35 छक्के

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) - 13 मैचों में 33 छक्के

सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स) - 12 मैचों में 32 छक्के

ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) - 11 मैचों में 31 छक्के

रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) - 12 मैचों में 31 छक्के

हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैचों में 31 छक्के

जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ( दिल्ली कैपिटल्स ) - 9 मैचों में 28 छक्के

इस लिस्ट में 6 भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ी टॉप 6 में शामिल हैं! कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन भले ही 40 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है. वहीं विराट कोहली ने भले ही ऑरेंज कैप हासिल कर ली है, लेकिन छक्के लगाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. यह आईपीएल सीजन बल्लेबाजों के लिए तो शानदार रहा है, लेकिन गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा साबित हो रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई गेंदबाज इस छक्कों की रेस को थाम सकता है!

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे, लेकिन ICC ने बनाया ये खास प्लान

T20 World Cup Facts: क्या आप जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां कौन सी हैं?

यह भी पढ़ें: 'बुरा नहीं लगता आप बॉलर बनकर रह गए और Virat Kohli इतना बड़ा बैट्समैन...,' इस सवाल का इशांत शर्मा ने दिया जबरदस्त जवाब 

Source : News Nation Bureau

IPL 2024 most sixes in ipl 2024 Most Sixes by Batsman ndian Premier League 2024
      
Advertisment