IPL 2025: ये घातक गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से मचाएंगे तबाही, नाम जानकर बढ़ी विरोधी टीमों की टेंशन

Most Expensive Bowlers: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसा बरसा. जानिए उन टॉप-5 सबसे महंगे तेज गेंदबाजों के बारे में, जिनसे अगले सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
most expensive  bowlers bought by IPL team in mega auction

Top 5 most expensive bowlers bought by IPL team in mega auction

IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हाल ही में जेद्दा में संपन्न हो चुकी है. जहां सभी 10 टीमों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें से 62 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाजों की रही. टीमों ने तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसा लुटाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. आइए जानते हैं आईपीएल 2025 नीलामी में बिके टॉप-5 सबसे महंगे तेज गेंदबाज कौन हैं.

Advertisment

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अर्शदीप को टीम में बनाए रखा. इसके साथ ही अर्शदीप आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बाएं हाथ का यह युवा गेंदबाज अपनी तेज गति, स्विंग और आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, जिसके चलते वह अगले सीजन में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकता है.

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की एक बार फिर मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है. मुंबई ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ट्रेंट बोल्ट स्विंग और सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो मुंबई के लिए फायदेमंद साबित होगा. जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी अगले सीजन में विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. आर्चर की तेज गति और घातक यॉर्कर उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. चोट के बाद वापसी कर रहे आर्चर पर सभी की निगाहें रहेंगी. राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण में उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी.

 जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह इस नीलामी में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने. हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी और अनुभव से आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया है. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगी.

 मोहम्मद सिराज

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. सिराज इससे पहले लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेले थे. अब वह गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे. सिराज की रफ्तार और स्विंग से गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण में नई जान आ गई है.

आईपीएल 2025 में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में ये तेज गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.

 

most expensive bowlers IPL 2025 ipl 2025 auction
      
Advertisment