/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/ipl-2024-most-six-86.jpg)
IPL 2024 most six ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2024 Most Sixes : आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस सीजन में बल्लेबाजों ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. आईपीएल 2024 में अबतक 8 बार टीमें 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं. एक टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो किसी ने सबसे बड़ा स्कोर चेज करने की उपलब्धि अपने नाम की है. हर मैदान पर बल्लेबाज गेंदबाजों की क्लास ले रहे हैं. पहली गेंद से ही गेंदबाजी की धुनाई शुरू हो जाती है. हम आपको आज उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2024 में बल्ले जमकर बोल रहा है. अभिषेक इस सीजन सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जिसमें से उन्होंने 20 छक्के स्पिनर्स के खिलाफ जड़े हैं. वह इससीजन 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
रजत पाटीदार
आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन स्पिनर्स के खिलाफ 20 छक्के लगाए हैं.
हेनरिक क्लासेन
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के बल्ले से पिछले कुछ मैच में रन नहीं निकले हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद शानदार की थी. वह एक बार टिक जाते हैं तो स्पिनर गेंदबाजों की धज्यियां उड़ा देते हैं. क्लासेन ने इस सीजन 31 छक्के जड़े हैं, जिसमें से उन्होंने 17 छक्के स्पिनर्स के खिलाफ लगाए हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन खूब रन निकल रहे हैं. हालांकि कोहली को स्पिन के खिलाफ कमजोर बताया जाता है, लेकिन इस सीजन कोहली ने स्पिनर्स की जमकर धुनाई की है. Virat Kohli आईपीएल 2024 में अबतक 33 छक्के मारे हैं, जिसमें से 13 छक्के उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ जड़े हैं.
ट्रेविस हेड
वहीं इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के ही ओपनर ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल है. ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में कई ऐसे तूफानी पारी खेली है जो लंबे समय तक याद रखेंगे जाएंगे. ट्रेविस हेड ने स्पिनर्स के खिलाफ 13 छक्के मारे हैं. हालांकि वह पेस गेंदबाजों का ज्यादा अटैक करते हैं. उन्हें रोकने के लिए टीमें स्पिनर्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन हेड स्पिन गेंदबाजों की पिटाई करने से पीछे नहीं रहे.
Source : Sports Desk