IPL Record: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक टी20 लीग, आईपीएल के 18वें सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बस कुछ ही महीनों में इस सीजन का आगाज होने वाला है और सभी टीमें अपनी तैयारी में पूरी तरह से जुट चुकी हैं. हर सीजन में कई रिकॅार्ड बनते और टूटते हैं. आइए जाने ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन दिए हैं.
1. मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम है. मोहित शर्मा को एक बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है, लेकिन क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा दिन आता है जब गेंदबाजों का दिन नहीं होता. आईपीएल 2024 में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में मोहित ने 4 ओवर में 73 रन दिए थे और उनको एक भी विकेट नही मिला था. यह मैच शायद ही कभी भूल पाएं.
2. बेसिल थम्पी (Basil Thampi)
केरल के गेंदबाज बेसिल थम्पी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं. 2018 में आरसीबी और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में, थम्पी ने SRH की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 70 रन लुटाए थे. वह एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे.
3. यश दयाल (Yash Dayal)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यश दयाल का नाम है, जिन्होंने एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन दिए हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ था. इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 69 रन लुटा दिए थे.इसी मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के भी लगाए थे.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लेटेस्ट बयान ने नताशा को साबित किया झूठा, तलाक से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के अलीबाग वाले घर के पड़ोस में रहते हैं ये सेलिब्रिटीज, सबके फेवरेट हैं लिस्ट में शामिल