/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/22/whatsapp-image-2022-04-21-at-21000-am-1200x800-72.jpeg)
today kuldeep yadav and yuzi chahal is in action ipl 2022 dc vs rr( Photo Credit : Twitter)
Kuldeep Yadav & Yuzi Chahal in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अपने सेकंड हाफ में प्रवेश कर रहा है. साथ ही अब प्लेऑफ की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ होती जाएगी. बीते मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. जिसमें चेन्नई ने 3 विकेट से मुंबई की टीम को मात दी थी. आज के मुकाबले की बात करें तो आज एक तरफ दिल्ली की टीम है और दूसरी तरफ राजस्थान के धुरंधर खिलाड़ी. इसके अलावा एक तरफ होंगे कुलदीप यादव और दूसरी तरफ होंगे युज़वेंद्र चहल, यानी दोस्त दोस्तों का मुकाबला आज होने को है.
दोनों के प्रदर्शन की बात करें आईपीएल 2022 में चहल और कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. कुलदीप यादव जहां विकेट लेने के साथ-साथ किफायती रहे हैं, वहीं चहल हैट्रिक लगाने के साथ-साथ विकेट विकेट लिए जा रहे हैं. आज देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सा गेंदबाज एक दूसरे के खिलाफ खेलता हुआ आगे निकलता है.
आईपीएल 2022 की बात करें तो कुलदीप यादव ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं और वही चहल ने 17 विकेट लिए हैं. एक स्पिनर्स का चलना T20 में बहुत बड़ी बात होती है. क्या कुलदीप यादव या चहल अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे, यह देखना आज के मैच में बहुत दिलचस्प रहने वाला है.