/newsnation/media/media_files/2024/11/07/vFBW1tOB931Ad7IHPATa.jpg)
कौन हैं इटली के थामस जैका ड्रेका?
बता दें कि थामक जैक के पास टी20 फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. वो कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में ब्रम्पटन वूल्व्स का हिस्सा थे. इस बार हुए सीजन में उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे. वह आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं.
IPL 2205 मेगा ऑक्शन के लिए इस देश के सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने दिया अपना नाम
आईपीएस 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सबसे विदेशी प्लेयर्स के तौर पर साउथ अफ्रीका से नाम देखने को मिले हैं, जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स की संख्या है. 91 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. वहीं 76 प्लेयर्स के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इसके अलावा इंग्लैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. एसोसिएट्स देशों को लेकर बात की जाए तो उसमें कनाडा से 4, नीदरलैंड्स से 12, स्कॉटलैंड से 2, यूएसए से 10 इसके अलावा यूएई और इटली से भी एक-एक प्लेयर ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए रजिस्टर कराया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जेद्दाह के इस 5 स्टार लग्जरी होटल में ठहरेंगे मेगा ऑक्शन के अधिकारी, एक रात का किराया जान दंग रह जाएंगे