CSK vs MI IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2022 में पहला मुकाबला खेला जाना है. यह दोनों ही टीमें बड़ी टीमें कही जाती है. इन टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो जीत से कम ना मुंबई चाहती नहीं चेन्नई सुपर किंग्स, हालांकि आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स जहां नौवें पायदान पर है वहीं मुंबई इंडियंस दसवें पायदान पर है.
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स तो एक जीत हासिल कर चुकी है लेकिन मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपना जीत का खाता नहीं खोला है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि आज जीत हासिल की जाए और वो भी एक ऐसी टीम के खिलाफ जो उन्हें हमेशा टक्कर देते हुए नजर आती है. लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस उस फॉर्म में नजर नहीं आ रही है जिसके लिए जानी जाती है. अगर चेन्नई को मुंबई को हराना है तो फिर तीनों ही डिपार्टमेंट यानी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग मैं जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. सलामी बल्लेबाज के तौर पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाज को ध्यान रखना होगा कि एक बड़ी शुरुआती जीत की नींव रख सकती है.
साथ में दोनों टीमों के बड़े प्लेयर्स जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और चेन्नई की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी, जडेजा को ये ध्यान रखना होगा कि अच्छी मिली शुरुआत को एक अच्छा फिनिश दिया जाए. हार या जीत किसी की भी हो, लेकिन दोनों तरफ से कांटेदार मुकाबले की उम्मीद जहां इन दोनों टीमों के फैंस कर रहे हैं वही दोनों खिलाड़ी भी तैयार हैं.