IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने को है. BCCI की तरफ से डेट का ऐलान किया जा चुका है. साथ ही धीरे-धीरे तस्वीर भी साफ़ होती जा रही है. बोर्ड ने बताया है कि इस बार कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 55 मैच मुंबई में और 15 मैच पुणे में खेले जाने हैं. मुंबई (Mumbai) को छोड़कर दूसरी टीमों ने इस पर सवाल खड़े किए कि मुंबई (Mumbai Indians) को अपने होम कंडीशन का फायदा मिल सकता है. लेकिन बोर्ड ने कहा कि मुंबई की टीम का कोई भी मैच वानखेड़े के मैदान पर नहीं होगा. लेकिन आज आपको रोहित के एक ऐसे रिकॉर्ड की बात करते हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे.
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा 14 आईपीएल सीजनों में 5 बार मुंबई को चैम्पियन बना चुके हैं. मुंबई से जुड़ने से पहले रोहित ने डेक्कन चार्जर के लिए खेला हुआ है. इस बात को हर आईपीएल फैन जनता है. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि रोहित ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ चार विकेट लिए हुए हैं.
बात 2009 आईपीएल की है. रोहित डेक्कन चार्जर की तरफ से खेल रहे थे और सामने मुंबई की टीम थी. रोहित ने उस मैच में एक गेंदबाज के तौर पर जीपी डुमिनी, अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और सौरभ तिवारी का विकेट झटक लिया था. इसी मैच में रोहित को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला था. ये एक ऐसा धमाल था जो अभी तक दुबारा फिर नहीं हुआ.