IPL Mega Auction 2022 : आईपीएल (IPL) को लेकर सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि कौन सा प्लेयर किस टीम के साथ जा रहा है. और टीमों की प्लानिंग क्या होने वाली है. अब देखिए 12 और 13 फरवरी को ज्यादा दिन बचे नहीं हैं, इसलिए ये तो पता चल ही जाएगा कि किस प्लेयर ने बाजी मार ली है. अगर प्लानिंग की बात करें तो बहुत सारी खबरें सामने आ रही हैं. टीम के मेनेजमेंट से बात करके एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीमें किस प्लेयर के पीछे पड़ने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो लखनऊ ने कप्तान राहुल का जोड़ीदार कौन होगा, इसके बारे में फैसला कर लिया है. दरअसल टीम डेविड वार्नर या फिर शिखर धवन को अपने साथ ओपनर के तौर पर जोड़ने पर विचार कर रही है. टीम ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए अलग रख दिए हैं. हालांकि क्या टीम अपने इस प्लान को सफल बना पाती है या नहीं, इसके बारे में तो ऑक्शन के दिन ही पता चल पाएगा.
टीम का प्लान लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाने पर है. वैसे भी डेविड वार्नर और शिखर धवन दोनों ही आईपीएल के मजबूत प्लेयर रहे हैं. पर हम इतना तो पक्का बोल सकते हैं कि अगर टीम इन दोनों में से किसी भी एक को अपने साथ लेने में सफल हो जाती है तो ये फैसला दूसरी टीमों के लिए किसी खतरे से कम नहीं होगा.