logo-image

RR vs RCB IPL 2022 : ये है आज के मैच की Special Playing 11, कड़ा रहेगा मुकाबला

RR vs RCB IPL 2022 : राजस्थान इस समय बेहद मजबूत टीम नजर आ रही है. आईपीएल 2022 की शुरुआत इस टीम ने शानदार तरीके से की है,

Updated on: 05 Apr 2022, 12:40 PM

नई दिल्ली :

RR vs RCB IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है और यह लीग अपने रंग में आती जा रही है. आसान भाषा में कहें कि दर्शकों को जो रोमांच और मनोरंजन आईपीएल से मिलता है वह अब धीरे-धीरे हर एक मैच में देखा जा रहा है. आज के मुकाबले की बात करें तो आज है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला. इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है साथ ही डुप्लेसी और विराट कोहली की रणनीति क्या होगी, किस तरीके से वो राजस्थान रॉयल्स का जीत का रथ रोक पाएंगे इसके बारे में बात करते हैं.

आज के मैच की प्लानिंग की बात करें तो फिर डुप्लेसी और विराट कोहली को फिर से अपनी सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि अनुज रावत भी एक बड़ी पारी खेलें. दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद विराट कोहली और डुप्लेसी की मदद करेंगे. वही बात राजस्थान की करें तो राजस्थान इस समय बेहद मजबूत टीम नजर आ रही है. आईपीएल 2022 की शुरुआत इस टीम ने शानदार तरीके से की है, दोनों ही मुकाबले बहुत ही अच्छी तरीके से अपने नाम किए हैं. अब बात करते हैं दोनों की प्लेइंग 11 के बारे में.

RR Playing 11 : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

RCB Playing 11 : फाफ डु प्लेसिस (c), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (wk), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसिस (सी), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा , चामा वी मिलिंद, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम.

राजस्थान रॉयल्स टीम: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुने सिंह, कुलदीप सेन, नाथन कूल्टर-नाइल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल.