LSG vs GT IPL 2022 Playing 11 : आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस अब तेज हो गयी है. गुजरात (GT), राजस्थान (RR) और लखनऊ (LSG) की टीम मजबूत नजर आ रही हैं. चौथे नंबर पर कौन सी टीम होगी ये अभी देखने वाली बात है. उम्मींद कर रहे हैं कि बेंगलरू (RCB) और दिल्ली (DC) में से कोई एक टीम आगे निकल कर आ सकती हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है और वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं. आज के मुकाबले की बात करें तो आज LSG और GT (Hardik Pandya vs KL Rahul) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी और साथ ही टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी. आज हम आपको बताते हैं कि मुकाबले में दोनों तरफ से कौन से खिलाड़ी आज खेलते हुए दिख सकते हैं.
LSG की संभावित XI:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
GT की संभावित XI:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
LSG : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान, करण शर्मा, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, काइल मेयर्स, एविन लुईस, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मयंक यादव
GT : रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, अभिनव मनोहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, यश दयाल, नूर अहमद