/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/16/lsg-53.jpeg)
this is lsg weakness and power in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए कुछ ही समय बाकी है. मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में यह लीग शुरू हो जाएगी. फैंस आईपीएल 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. जब से मिनी ऑक्शन हुआ है तभी से लीग के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल की बात हो और पिछले सीजन की नई टीम लखनऊ का जिक्र ना हो ऐसा कभी हो नहीं सकता. केएल राहुल की ये टीम पिछले सीजन ही आई है ऐसे में अभी तक ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है. आने वाले सीजन में भी इस टीम के फैंस यही उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि ट्रॉफी इस बार केएल राहुल उठाएंगे. हालांकि कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें अगर दूर नहीं किया गया तो लखनऊ के लिए समस्या खड़ी हो सकती हैं. वहीं कुछ अच्छी बातें भी हैं जिन्हें केएल राहुल आगे ले जाना चाहेंगे.
लखनऊ की ताकत
लखनऊ की ताकत इसकी सलामी जोड़ी है. टीम के पास क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल के रूप में दो शानदार प्लेयर मौजूद हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस जैसा शानदार ऑलराउंडर है. टीम के पास ऑलराउंडर की कोई भी कमी नजर नहीं आती है.
लखनऊ की कमजोरी
लखनऊ की ताकत इसके पास शानदार तेज गेंदबाज ना होना है. स्पिनर टीम के पास हैं. बस कमी है तो तेज गेंदबाज की. ये कमी हमने पिछले सीजन आईपीएल 2022 में भी देखी थी.
लखनऊ प्लेइंग 11 (LSG Playing 11 IPL 2023)
क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान / जयदेव उनादकट.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बरसात, सपने में भी नहीं सोचा होगा!
आईपीएल 2023 के लिए LSG की टीम :
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज),
बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी.
ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक,
गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी).