/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/28/shreyasiyerandrishabhpant-1651049117-48.jpg)
this is ipl 2022 today match dc vs kkr playing 11 pant vs iyer( Photo Credit : Twitter)
DC vs KKR IPL 2022 Playing 11 : आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. इस बार एक नयापन देखने को मिला है कि नई टीमों ने शानदार खेल दिखाया है और वहीं पुरानी टीमें अपने लेवल से नहीं खेल सकी हैं. आज के मुकाबले की बात करें तो आज DC और KKR (Pant vs Iyer) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी और साथ ही टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी. आज हम आपको बताते हैं कि मुकाबले में दोनों तरफ से कौन से खिलाड़ी आज खेलते हुए दिख सकते हैं.
DC की संभावित XI:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान / एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
KKR की संभावित XI:
वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स/एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी/पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती
DC : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, मिशेल मार्श, मंदीप सिंह, श्रीकर भारत, टिम सेफर्ट, लुंगी एनगिडी, अश्विन हेब्बर, प्रवीण दुबे, एनरिक नॉर्टजे, कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल
KKR : सैम बिलिंग्स (डब्ल्यू), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एरोन फिंच, मोहम्मद नबी, पैट कमिंस , शेल्डन जैक्सन, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, हर्षित राणा