/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/14/gt-2022-41.jpg)
this is hardik pandya power and weakness in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
Hardik Pandya IPL 2023 : आईपीएल के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते से ये लीग शुरू हो जाएगी. इस बार आईपीएल 2023 में कड़े मुकाबले होने की उम्मींद है. वो इसलिए क्योंकि सभी टीमें मजबूत नजर आ रहीं हैं. साथ में आईपीएल 2023 अपने पुराने रंग में भी लौट आया है. यानि होम एंड अवे फोर्मेट में. एक मुकाबला अपने मैदान और एक मुकाबला दूसरी टीम के मैदान पर. पिछले सीजन की चैंपियन टीम हार्दिक (Hardik Pandya) की गुजरात से एक बार फिर से सभी को उम्मींद है कि ये टीम जीत कर सभी के सामने आएगी. हालांकि इस सीजन गुजरात के ऑक्शन को देखेंगे तो कुछ कमियां भी सामने निकल कर आई हैं. जिन्हें दूर करना जरूरी है. साथ में ताकत भी है जिन्हें टीम आगे ले जाना चाहेगी. आज आपको बताते हैं कि गुजरात की ताकत और कमजोरियां क्या-क्या हैं.
गुजरात की ताकत
ताकत की बात करें तो गुजरात के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं. जो कभी भी किसी टीम के हाथों से मैच को छिन कर ले आ सकते हैं. ऑलराउंडर की सूची में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जादूगर स्पिनर राशिद खान मौजूद हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या की बात करें तो शानदार कप्तानी इन्होंने आईपीएल 2022 के सीजन में की थी. टीम चाहेगी कि इस बार फिर कप्तान हार्दिक पांड्या वैसा ही रूप दिखाएं और टीम को जीत दिलाएं. हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखना है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि नेशनल टीम के साथ खेलते हुए कप्तान साहब जल्दी चोटिल हो जाते हैं.
गुजरात की कमजोरी
अगर बात गुजरात की कमजोरी की करें तो टीम के पास तेज गति वाला तेज गेंदबाज नहीं है. शमी जैसा शानदार मध्यम गति का गेंदबाज तो है लेकिन 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले बॉलर की कमी है. ये कमी पिछले सीजन बड़ी हो सकती थी. लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने इसे कवर कर लिया. इस ऑक्शन भी टीम ने कोई तेज गेंदबाज नहीं जोड़ा है.
गुजरात प्लेइंग 11 (GT Playing 11 IPL 2023)
- रिद्धिमान साहा (wk)
- शुभमन गिल
- केन विलियमसन
- हार्दिक पांड्या (c)
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- अल्जारी जोसेफ
- मोहम्मद शमी
- आर. साई किशोर
- यश दयाल
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बरसात, सपने में भी नहीं सोचा होगा!
आईपीएल 2023 के लिए GT की टीम :
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल.
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, शिवम मावी
HIGHLIGHTS
- अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है आईपीएल 2023
- गुजरात से सभी को एक बार फिर से उम्मींद
- टीम के पास तेज गेंदबाज की है कमी