New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/06/csk-gt-89.jpg)
this is gt playing 11 for csk vs gt in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CSK vs GT IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.
this is gt playing 11 for csk vs gt in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. एक तरफ होंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वहीं दूसरी तरफ होंगे हार्दिक पांड्या. गुजरात की टीम ने लगभग अपनी प्लेइंग 11 को सेट कर लिया है. इस प्लेइंग 11 में ज्यादा कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. टीम उन्हीं प्लेयर्स के साथ जाना चाह रही है जिसने आईपीएल खिताब दिलाया था. आपको बताते हैं पहले मैच में हार्दिक पांड्या के 11 महारथी कौन हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल।
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (एएफजी), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आईआरई), शिवम मावी
यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीजन धूम मचा दी. फिर से कप्तान साहब चाहेंगे कि दूसरे सीजन में अपने नाम किया जाए. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल होने वाला है. क्योंकि आईपीएल अपने पुराने रंग में लौट आया है. इसलिए 2 साल जहां आईपीएल महाराष्ट्र के तीन से चार स्टेडियम पर हो रहा था अब आईपीएल पूरे देश में होगा. तो ऐसे में गुजरात की टीम को मैदान को लेकर समस्या हो सकती है. देखने वाली बात है कि गुजरात किस तरीके से इस स्थिति के लिए अपने आपको तैयार करती है.
Source : Sports Desk