/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/07/ipl-2022-mega-auction-find-out-players-availability-england-australia-south-africa-88.jpg)
this is going to happen first time in ipl 2022 schedule csk vs kkr( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022, ipl schedule 2022 : आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है. BCCI ने बीते दिन पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. इसका फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. अब 26 मार्च को चेन्नई (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा और भारत का त्यौहार शुरू हो जाएगा. जो कि 29 मई तक चलेगा. इस बार बीसीसीआई ने अपने आईपीएल फैंस को एक तोहफा दिया है. यह पहली बार होगा आईपीएल में. बीसीसीआई ने बताया 2 टीमों के जुड़ने से आईपीएल की डेट काफी दूर तक जा रही थी इसलिए हमें यह फैसला करना पड़ा.
इस बार आईपीएल में पहली बार 12 डबल हेडर्स देखने को मिलेंगे, यानी 1 दिन में 2 मुकाबले इस बार ज्यादा देखने को अपने फैंस को मिल रहे हैं. जिसका यह साफ मतलब हुआ इस बार फैंस ज्यादा मैचों का मजा ले पाएंगे. बोर्ड ने साफ किया कि ये इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस बार ज्यादा मैच हो रहे थे और अगर डबल हेडर्स ज्यादा नहीं होते तो फिर आईपीएल का कार्यक्रम काफी लंबा चलता.
अब कुछ भी हो आईपीएल फैंस के लिए तो मजे ही मजे हैं. वैसे भी यह लीग अपने फैंस के लिए ही बनाई गई है. तो इंतजार किस बात का जैसे बोर्ड और टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है वैसे ही आप अपनी तैयारी पूरी करिए और 26 मार्च से इस त्यौहार का आनंद लीजिए.