Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये भारतीय खिलाड़ी, 20 करोड़ के पार जाएगी बोली!

IPL 2025 Mega Auction: आइए जानते हैं कि अपकमिंग मेगा ऑक्शन में वो कौन सा भारतीय खिलाड़ी होगा, जिसे खरीदने के लिए टीमों के बीच सबसे अधिक जंग देखने को मिल सकती है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL-2025-auction

IPL-2025-mega auction

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े-बड़े नामों का शामिल होना तय माना जा रहा है. खबरों की मानें, तो इस बार रिटेन प्लेयर्स की गिनती बढ़ने वाली है. एक फ्रेंचाइजी 3 या 4 के बजाए 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकेगी. हालांकि, अब तक बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. तो आइए इस बीच ये जानते हैं कि अपकमिंग मेगा ऑक्शन में वो कौन सा भारतीय खिलाड़ी होगा, जिसे खरीदने के लिए टीमों के बीच सबसे अधिक जंग देखने को मिल सकती है और वो सबसे महंगा बिक सकता है...

Advertisment

कौन बिकेगा सबसे महंगा?

वैसे तो कई खिलाड़ी हैं, जिनपर टीमें निशाना साध सकती हैं, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वो खिलाड़ी हैं, जिनपर मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लग सकती है. आईपीएल 2024 तक पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत दिल्ली से अलग हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो वह अपकमिंग आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. 

ऋषभ पंत एक पैकेज में 3 क्वालिटी लेकर आते हैं... वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं और उनके पास कप्तानी के गुण भी हैं, जो फ्रेंचाइजियों को उनकी तरफ आकर्षित करेगा. यही  वजह है कि पंत पर बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजियों की संख्या अधिक होगी और उनपर बड़ी से बड़ी बोली लग सकती है. 

तोड़ सकता हैं रिकॉर्ड

आपको बता दें, ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियंस ने ईशान को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, अब अगर ऋषभ पंत ऑक्शन तक पहुंचते हैं, तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और सबसे बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं. हालांकि, यदि ओवरऑल देखें, तो मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

आंकड़ें हैं शानदार

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2021 से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन वह अपनी टीम के खिताबी जीत के सूखे को खत्म नहीं कर सके. वहीं, पंत के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 111 मैच खेले हैं, जिसमें 148.93 की स्ट्राइक रेट और 35.31 के औसत से 3284 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 विदेशी तेज गेंदबाजों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, नंबर-2 का नाम जान चौंक जाएंगे आप

ipl news in hindi updates today sports news in hindi latest ipl news in hindi Indian Premier League 2025 IPL 2025 mega auction IPL 2025 indian premier league
Advertisment
Advertisment