/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/jaydev-unadkat1-89.jpg)
जयदेव उनादकट( Photo Credit : आईएएनएस)
भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि करियर की शुरुआत में ही स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज की कप्तानी में खेल सके. स्टीव स्मिथ जब 2017 में पुरानी आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान थे, तभी उनादकट ने आस्ट्रेलियाई दिग्गज की कप्तानी में आईपीएल में खेला था. उनका यह सीजन शानदार रहा था. स्टीव स्मिथ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान हैं और उनादकट भी इस टीम के सदस्य हैं. दोनों ने 2018 सीजन में रॉयल्स के लिए एक साथ खेला था.
यह भी पढ़ें ः 19 साल की उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज कर रहा वापसी के लिए संघर्ष
राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी ईश सोढ़ी के साथ बातचीत में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि यह मेरे करियर में तब हुआ जब मैं अपना नाम स्थापित करने की जद्दोजहद में लगा था. मुझे अपने आप में विश्वास था, लेकिन आप जानते हैं कि कप्तान का आप में विश्वास हो यह कितना जरूरी है. यह 2017 सीजन में हुआ. मैं उनकी कप्तानी का बड़ा प्रशंसक हूं और उनकी बल्लेबाजी का भी. 2018 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के साथ भी समय बिताया है. जयदेव उनादकट ने बताया कि उन्होंने इन सभी से क्या सीखा और साथ ही वह जब हताश हुए थे तब बेन स्टोक्स ने कैसे उन्हें प्रेरित किया था.
यह भी पढ़ें ः तो भारत में होगा इस साल का T20 विश्व कप, जानिए सुनील गावस्कर की सलाह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा, यह लोग सिर्फ मैदान पर ही अच्छे नहीं हैं, यह लोग ड्रेसिंग रूम में भी जिंदादिली से रहते हैं. मैं जॉस बटलर और स्टीव स्मिथ से बात करता था. मैंने बेन स्टोक्स से भी बात की है. जब मैं अपने खेल को लेकर हताश था तब स्टोक्स मेरे पास आए और एक सलाह दी. जोफ्रा आर्चर ने भी मेरी काफी मदद की और अपनी मानसिकता के बारे में बताया.
Source : News Nation Bureau