IPL 2022 : विराट, रोहित नहीं शमी को आईपीएल में इस बल्लेबाज से लगता है डर

IPL 2022 : इस समय टीम इंडिया में जितने धाकड़ गेंदबाज है उसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सबसे आगे चल रहे हैं. मोहम्मद शमी अपनी वैरिशन के लिए जाने जाते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
this batsman is danger for shami in ipl history virat kohli rohit

this batsman is danger for shami in ipl history virat kohli rohit ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : मोहम्मद शमी टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज है. अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बार भारत को जीत दिला चुके हैं. लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस धाकड़ गेंदबाज को एक ऐसे बल्लेबाज से डर लगता है जो अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है. जी हां. एक कार्यक्रम में जो मोहम्मद शामी से यह पूछा गया कि आपको किस बल्लेबाज को गेंद फेंकने में डर लगता है तो मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे विराट नहीं रोहित नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा को बॉल फेंकने में डर लगता है. उनकी तकनीक इतनी मजबूत है मैं उन्हें आउट नहीं कर पाता.

Advertisment

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने 9 सालों में भारत के लिए 71 वनडे और टी-20 मैच खेले जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल में भी मोहम्मद शमी ने अपने सभी बल्लेबाजों को छकाया है. साथ ही आईपीएल का बहुत बड़ा नाम भी बन चुके हैं.

यह भी पढे़ं - IPL 2022 : ये तीन आईपीएल के धुरंधर T20 World Cup में मचा देंगे गदर

जसप्रीत बुमराह के साथ अपने रिश्ते को लेकर जब बात की तो उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं. हम दोनों एक दूसरे को मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद करते हैं. जसप्रीत बुमराह से काफी कुछ सीखने को मिला है, उसकी तकनीक काफी अलग है. इस समय टीम इंडिया में जितने धाकड़ गेंदबाज है उसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सबसे आगे चल रहे हैं. मोहम्मद शमी अपनी वैरिशन के लिए जाने जाते हैं.

latest IPL news Shami Rohit Sharma Virat Kohli ipl-2022 bcci
      
Advertisment