logo-image

IPL 2022 में इन बल्लेबाजों ने मारे सबसे ज्यादा छक्के!

Most Sixes in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो चुका है. गुजरात के रूप में आईपीएल को एक नई टीम मिली है.

Updated on: 30 May 2022, 12:38 PM

नई दिल्ली :

Most Sixes in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो चुका है. गुजरात के रूप में आईपीएल को एक नई टीम मिली है. हार्दिक पांड्या की टीम ने अपने पहले ही सीजन में धूम मचा दी. राजस्थान रॉयल्स टीम कल हुए फाइनल में शानदार खेल नहीं सकी. राजस्थान से सभी को उम्मींद थी पर ये टीम फाइनल में उस हिसाब से खेल नहीं खेल सकी.  इस आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों की मौज ही मौज हुई. चौक्के और छक्कों की बरसात देखी गई. आज आपको बताते हैं कि छक्के मारने के चक्कर मेँ कौन सा बल्लेबाज सबसे आगे रहा.  

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : इन तीन बल्लेबाजों ने मचा रखी है धूम, कर रहे हैं कमाल!

पहले नंबर पर जोस बटलर शामिल है जिन्होंने 17 मैच में 863 रन बनाए हैं और 45 छक्के मारे हैं. दूसरे नंबर पर Liam Livingstone है, जिन्होंने 14 मैच में 37 छक्के मारे हैं और रन बनाए हैं 437. तीसरे नंबर पर रसल मौजूद है. रसल ने 14 मैचों में 32 छक्के की बदौलत 335 रन बनाए हैं और चौथे नंबर पर के एल राहुल हैं. इन्होने 15 मैचों में 616 रन बनाए हैं और छक्के रहे हैं 37.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 में ये तीन पारियां आपने नहीं देखीं तो क्या देखा!

पांचवें नंबर की बात करें तो उस पर हैं संजू. संजू ने 17 मैचों में 458 रन बनाए हैं और 26 छक्के उसमें शामिल हैं. तो यह वह खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने छक्के की बदौलत आईपीएल 2022 में अपना नाम कमाया हैं.