/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/12/tata-ipl-10.jpg)
these players got 10 crore in ipl mega auction 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 Mega Auction : आईपीएल 2022 के पहले दिन का मेगा ऑक्शन पूरा हो गया है. और जैसे उम्मींद लगाई थी कि प्लेयर्स पर आज बारिश होगी वैसा ही आज देखने को मिला. मुंबई इंडियंस ने आज आईपीएल इतिहास में अपनी बोली 10 करोड़ के पार ले गई. मुंबई ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख में अपने नाम किया है. साथ ही चेन्नई ने भी 14 करोड़ में दीपक चाहर को अपने साथ बनाने में कामयाब रहे हैं. आज आपको बताते हैं कि कौन से प्रमुख प्लेयर्स 10 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये)
हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10.75 करोड़ रुपये)
प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स, 10 करोड़ रुपये),
लॉकी फर्गुसन (गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये)
निकोलस पूरन (सनराइजर्स) 10.75 करोड़ रूपये
श्रेयस अय्यर (केकेआर) 12 करोड़ 25 लाख रूपये
वानिंदु हसरंगा (आरसीबी) 10.75 करोड़ रूपये
ये वो कुछ प्रमुख प्लेयर्स हैं जो ऑक्शन के पहले दिन चर्चा का विषय बने रहे. जिस बात का इंतजार हमें पिछले तीन महीने से था, आज वो आखिर खत्म हो गया. मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है और बड़े-बड़े प्लेयर्स की बोली लग रही है. इन दो दिनों में यानी आज और कल 590 प्लेयर्स की बोली लगेगी. अब ये देखने वाली बात है कि कल कौन सा प्लेयर बोली के मामले में आगे निकल जाता है. क्योंकि इस बार कई टीमों को कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी जरूरत है.
Source : Shubham Upadhyay