IPL 2024 : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं और अपना नाम बनाते हैं. आईपीएल के हर सीजन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है ताकि जनता में इसका क्रेज बरकरार रहे .दूसरी तरफ जनता भी आईपीएल की फॉर्मेट और अपने पसंदीदा प्लेयर्स को कभी निराश नहीं करती है. जहा हर सीजन कुछ टीमें खाली हाथ लौटती है तो वही दूसरी तरफ कुछ टीमें ऐसे भी है जिन्होंने फेयर प्ले अवार्ड तक नहीं जीता. क्या आप जानते है वो कौन सी फ्रेंचाइजी है जिसके हाथ आज तक न कप ही लगा न ही फेयर प्ले अवार्ड ?
पहले जानते है की क्या होता है फेयर प्ले अवार्ड
फेयर प्ले अवार्ड जेंटलमैन के गेम में नियमों का पालन करने के साथ-साथ खेल की भावना पर खरा उतरने का सबसे अच्छा रिकॉर्ड रखने वाली टीम को दिया जाता है. खेल के दौरान खिलाड़ी विरोधियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, वे कितने सच्चे हैं, इस आधार पर दो फील्ड अंपायर और एक थर्ड अंपायर खिलाड़ी को नंबर देते हैं. जो टीम सबसे अधिक अंक प्राप्त करती है वह इस अवॉर्ड को जीत जाती है. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 6 बार यह पुरस्कार जीता है. लेकिन कुछ ऐसी टीमें हैं जो आज तक एक बार भी फेयर प्ले अवार्ड नहीं जीती हैं, तो चलिए जानते है एसी 3 लोकप्रिय टीमों के बारे में.
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
RCB आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीम में से एक रही है और शायद सबसे दुर्भाग्यशाली भी. तभी तो 3 बार आईपीएल फाइनल खेलने के बावजूद भी आज तक एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई है. इतना ही नहीं फेयर प्ले अवार्ड से भी RCB की उतनी ही दूरी है जितनी ट्रॉफी से रही है और हर बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी यह टीम अपनी छाप छोड़ने से कोसों दूर रह जाती हैं.
2. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में 2 साल खेलने वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम हर फैंस को याद होगा. इस टीम में धोनी के अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. 2017 में इस टीम ने कप के लिए अपनी पूरी जोर लगा दी थी पर अफसोस कि फाइनल में उसे मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
3. लखनऊ सुपरजायंट्स
2022 में आई नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2 सालों में ही बड़ा नाम कमाया है. लगातार 2 साल आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करके इस टीम ने फाइटिंग स्पिरिट तो जरूर दिखाई पर कुछ खास कर नहीं पाई . बड़े नाम के बावजूद टीम के हाथ दोनों सीजन में निराशा ही हाथ लगी है और फेयर प्ले अवार्ड का भी सपना अभी तो दूर ही दिख रहा है.
इसी के साथ आपको यह भी बता दे की 2 ऐसे टीम्स भी है जिन्होंने कप का सपना तो पूरा कर लिया है पर आज भी फेयर प्ले अवार्ड से वंचित रही है .
1. कोलकाता नाईट राइडर्स- शाहरुख खान की टीम KKR ने गौतम गंभीर की कप्तानी और टीम के मेहनत के वजह से साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने का सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन 2008 से खेलने के बावजूद भी आज तक इनके हाथ एक भी फेयर प्ले अवॉर्ड नहीं लगा.
2. डेक्कन चार्जर्स - आईपीएल 2009 की चैंपियंस डेक्कन चार्जर्स के टीम में एडम गिलक्रिस्ट, हर्शल गिब्स, कुमार संगकारा, रोहित शर्मा जैसे कुछ बड़े नाम थे. वे 2008 में सबसे नीचले स्थान पर रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2012 में खेला था और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह ली. कोलकाता नाईट राइडर्स की तरह डेक्कन चार्जर्स ने भी ट्रॉफी तो जीत ली, लेकिन फेयर प्ले अवार्ड को अपने नाम नहीं कर सके.