logo-image

IPL 2022 Orange Cap : ये हैं IPL 2022 के बल्लेबाज, बॉलर हैं परेशान!

IPL 2022 Orange Cap : जोस बटलर (Jos Buttler) की. जोस बटलर ने 9 मैच खेले हैं और 9 मैचों में 566 रन बनाए हैं.

Updated on: 01 May 2022, 03:56 PM

नई दिल्ली :

IPL 2022 Orange Cap : आईपीएल 2022 का ये सीजन अपनी स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इस लीग ने लगभग 4 हफ्ते का सफर तय कर दिया है. 4 हफ्ते के बाद आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने आईपीएल के अभी तक के सफर में धूम मचा रखी है, साथ में उन टीमों को भी जबरदस्त टक्कर दी है जिन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अपनी धाक जमा रखी थी.

सबसे पहले बात करते हैं जोस बटलर (Jos Buttler) की. जोस बटलर ने 9 मैच खेले हैं और 9 मैचों में 566 रन बनाए हैं. एवरेज की बात करें तो 70 रहा है. टी20 की जब भी बात होती है तो स्ट्राइक रेट सबसे महत्वपूर्ण होता है. जोस बटलर का स्ट्राइक रेट है 155 का. इसमें उन्होंने 47 चौके और 36 छक्के अभी तक लगाए हैं.

दूसरे नंबर पर मौजूद है केएल राहुल (KL Rahul).  राहुल ने 10 मैच खेले हैं और 378 रन बनाए हैं. एवरेज है 61 का. स्ट्राइक रेट 132.39 का है. इनके बल्ले से 34 चौके और 15 छक्के अभी तक निकले हैं.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : फोर्ब्स ने माना, आईपीएल है सभी खेलों में सरताज!

तीसरे नंबर पर मौजूद है पाडंया. पाडंया ने 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं जिसमें एवरेज रहा है 61 का और स्ट्राइक रेट है 137 का. गेल के बल्ले से 32 चौके और 8 छक्के अभी तक निकले हैं. चौथे नंबर पर तिलक हैं. इन्होंने 9 मैचों में 307 रन बनाए हैं. पांचवे नंबर पर शिखर धवन हैं. जिन्होंने 9 मैचों में 307 रन बनाए हैं. 

उम्मीद कर रहे हैं जैसे-जैसे ये लीग आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे खिलाड़ी अपने खेल को आगे निकाल कर लेकर आएंगे. जो रोमांच IPL देता है अपने फैंस को वही रोमांच और मनोरंजन आईपीएल करता रहेगा.